कवियित्री का पूरा नाम आश्विन पांडेय है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया नामक जिले की रहने वाली है। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा से स्नातकोत्तर करने के बाद बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित कंपनी में कारर्यत है। लेखन के अलावा इनकी रूचि पर्यटन एवं किताबे पढ़ने में है।